• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चौथी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

ourth action against illegal Bangladeshi citizens in Rajasthan, one arrested - Ajmer News in Hindi

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और दरगाह थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बार फिर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने अवैध रूप से देश में रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।


एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय के आदेशों के तहत अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य घुसपैठियों की पहचान और निष्कासन के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में अजमेर शहर में अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों और घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें निष्कासित करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए सघन अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मोहम्मद अब्दुल बशीर नामक एक बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक, मोहम्मद अब्दुल बशीर (45 वर्ष), बांग्लादेश के जिला जैसोंर के ग्राम गाजीपुर बेनापोल का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद बशीर ने स्वीकार किया कि उसने अवैध रूप से बेनापोल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था और विभिन्न स्थानों पर रहने के बाद वह दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश के रूप में रह रहा था।

एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि पुलिस और सीआईडी जोन की विशेष टीमों द्वारा अजमेर शहर में अवैध रूप से बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मुखबिरों से सूचना एकत्रित कर, तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए पुलिस ने दरगाह क्षेत्र, जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क सहित अन्य संभावित स्थानों पर तलाशी ली।

इससे पहले, अब छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया जा चुका है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ourth action against illegal Bangladeshi citizens in Rajasthan, one arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, rajasthan, illegal bangladeshi citizen, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved