• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अयोध्या धाम के पौराणिक वैभव की तर्ज पर अजमेर में सजा परिक्रमा स्थल, सेन समाज ने चढाया झंडा

On the lines of the legendary splendor of Ayodhya Dham, the Saja Parikrama site in Ajmer, the Sen Samaj hoisted the flag - Ajmer News in Hindi

अजमेर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यहां आजाद पार्क में 100 अरब हस्त लिखित राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के लिए सजाई गई अयोध्या नगरी श्रीराम के उदघोष से गूंज रही है। विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में श्रीराम की महिमा के बखान से राममय वातावरण बना हुआ है। भक्ति में लीन प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम अपने अराध्य श्रीराम नाम के दर्शन और परिक्रमा के के दौरान अपने ही निराले अंदाज में भजन-कीर्तन करते नजर आते हैं। अयोध्या धाम के पौराणिक वैभव की तर्ज पर परिक्रमा स्थल को बखूबी निखारा और संवारा गया है। आयोजन कमेटी के संयोजक कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक हजारों रामभक्तों ने परिक्रमा का लाभ उठाया। इस दौरान सेन समाज की ओर से झंडा चढाया गया। अजमेर सेन समाज की माता बहनें सुबह 10 बजे सावित्री चौराहे स्थित सती माता मंदिर पर एकत्र हुई तथा जुलूस के रूप में परिक्रमा स्थल पहुंचकर झंडा रोपण कर पूजा अर्चना की। पंडित बालकृष्ण पुरोहित ने समस्त भक्तों की अगवानी कर उन्हें विधिवत परिक्रमा पूर्ण कराई। इस अवसर पर सेन समाज के त्रिलोकचंद सेन, गणेश सेन, हेमंत सेन, पार्षद श्रवण, सुरेश तंबोली, संजय सेन, जितेंद्र बलावत, रोहित सेन समेत सेन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। अजमेर निवासी निधि पाराशर ने एक साल की कडी मेहनत से अनूठा और बहुत ही बारिक कशीदाकारी कर राम दरबार का चित्र तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि राम दरबार बनाने का छोटा सा प्रयास चल रहा था जो प्रभु राम की इच्छा से कार्य पूरा हुआ। शुभ संयोग से 100 अरब श्रीरामनाम महामंत्रों की परिक्रमा के मौके पर इस प्रदर्शित किया है ताकि राम भक्त इसका दर्शन कर सकें। मेरी इच्छा है यह राम दरबार अयोध्या में लगे। इसे तैयार करने बहुत ही बारिक कशीदा और एम्ब्रोइडी के महीन धागों को उपयोग में लिया गया है। इसका साइज साढे चार बाइ साढे चार है।
संगीतमय सुदरकांड में राम स्तुति ने मनमोहाः
प्रतिदिन अजमेर की विभिन मंडलियों की ओर से दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाले संगीतमय सुंदरकाड पाठ में शामिल होने वालों की संख्या बढती जा रही है। मंगलवार को श्री कृपालु मानस मंडल की ओर से संभाजी मराठा, चमन पाराशर, कमल खींची, नीरज शर्मा द्वारकाप्रसाद माथुर और कमल पुरोहित की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे।
महाआरती में राम नाम पर पुष्पवर्षाः
महाआरती में राम नाम पर पुष्पवर्षा के बीच नौसर माता मन्दिर पीठाधीश महंत रामा कृष्ण महाराज के सान्निध्य में यजमान मंजूला देवी अनिल बाडमेर वाले, प्रेम देवी विजय, शिव शंकर फतेहपुरिया, अनिल राजकुमार गर्ग ले लाभ लिया। आयोजन कमेटी के पदाधिकारी पूरण सिंह चौहान, मनोज जैन मित्तल, प्रेम कुमार केवलरामानी, विक्रम सिंह चौहान, राकेश वर्मा, लोकेश भिंडा आदि उपस्थित रहे।
रामोत्सव में प्रभु राम समर्पण में झलकी आस्थाः
रामोत्सव में देर शाम श्रीसर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने राम समर्पण की प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं को भक्ति सागर में खूब गोते लगवाए। अशोक तोषनीवाल के साथ साथी व कला साधक किशन गोपाल पाराशर, मुकेश कपूर, नीरज, मुकेश त्रिपाठी ने एक से बढकर एक राम स्तुतियों की प्रस्तुति दी। राम आएंगे मेरी झोंपडी के भाग खुल जाएंगे...भजन पर श्रोता अपनी जगह से उठकर नाचने लगे। मेरो मन राम ही राम रटे...भजन पर श्रोताओं का खूब साथ मिला। इसी तरह कला अंकुर संस्था की ओर से राम ज्योति कार्यक्रम में सोनू माथुर, मधु भट्ट, तनवीर, ललित मिश्रा, श्वेता व ओमप्रकाश ने श्रोताओं को भगवान राम के जीवन दर्शन का साक्षतकार कराया।
84 लाख बार राम नामांकन पूर्ण करने वालों का होगा सम्मान:
श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे 84 लाख राम नाम नामांकन पूर्ण कर चुके महाभक्तों का सम्मान किया जाएगा। इनमें वयोवृद्ध मोहन प्रकाश माथुर सर्वाधिक बार 84 लाख राम नाम लेखन का सौभाग्य प्राप्त किया है। अब तक 3500 राम भक्त 84 लाख राम नाम लेखन पूर्ण कर चुके हैं। इनमें से 135 का पहले चरण में सम्मान किया जाएगा। शाहपुरा जिले के कुडिया खुर्द निवासी वयोवृद्ध मोहनलाल पुरोहित बीते दो दशक से 100 गांवों में राम नाम की रिक्त पुस्तिकाओं का भक्तों में वितरण और उनका संकलन कर रहे हैं। ऐसे सेवाभावी का भी अभिनंदन होगा।
17 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमः
आयोजक समिति के सह संयोजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि दोपहर 12 बजे रामनाम लेखन करने वालों का सम्मान होगा। सुन्दरकांड पाठ दोपहर 2 बजे से श्रीरामचरित मानस मंडल करेगा। शाम 5 बजे से नाथजी की बगीची के महंत गोवर्धनदास का पावन सान्निध्य मिलेगा। महाआरती शाम 6 बजे होगी। इसमें संत, अतिथि व विशिष्ट अतिथि विमल गर्ग, विष्णुप्रकाश गर्ग, देवेश गुप्ता, हरीश गर्ग शामिल होंगे।
इससे पहले उमेश गर्ग, लेखराज सिंह, शिवरतन वैष्णव, विनीत लोहिया, लालचंद इंदौरा ने महंत रामा कृष्ण महाराज की अगवानी कर उनका सत्कार किया। अतिथि गोविंद व्यास, नरेन्द्र माथुर, पूरण सिंह चौहान का बहुमान किया गया। संचालन सत्यनारायण भंसाली ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the lines of the legendary splendor of Ayodhya Dham, the Saja Parikrama site in Ajmer, the Sen Samaj hoisted the flag
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, ayodhya, 100 billion handwritten ram naam mahamantras, azad park, shri ramla pran pratishtha, january 22, uttar pradesh, chants of shri ram, religious events, cultural events, glorious atmosphere, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved