अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्रीय वन कार्यालय में रात को शराब सेवन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मौजूद लोग शराब पी रहे हैं। वीडियो बनाते वक्त ये लोग भागते हुए भी दिखाई दिए। क्षेत्रीय वन अधिकारी (रैंजर) बाहर की तरफ खुद खाने की टेबल पर बैठे नजर आए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन पूछताछ कर लौट आई। इस मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी (रैंजर) जोगिन्दरसिंह शेखावत बयान है कि रेजीडेंस कम ऑफिस है और दो कर्मचारी खा रहे थे। बीयर थी या नहीं। इसका पता करने के लिए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो रात 11 बजे बनाया गया। कुछ लोग क्षेत्रीय वन कार्यालय के कक्ष में बीयर की बोतल व शराब खोलकर जाम छलका रहे थे। जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं, वे भी सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
वीडियो में दो बीयर व एक शराब का क्वाटर दिख रहा है। सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान वीडियो में क्षेत्रीय वन अधिकारी (रैंजर) जोगिन्दरसिंह शेखावत बोलते हुए दिख रहे हैं कि यहां कोई पार्टी नहीं हो रही, केवल बीयर पी थी और खाना खा रहे थे। यह रेजीडेंस कम ऑफिस है।
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope