अजमेर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से शुक्रवार वैश्य समाज की महासभा लायंस क्लब सभागार, वैशाली नगर में की गई। संरक्षक कालीचरण जी खंडेलवाल ने इस अवसर अध्यक्षता करते हुए राजनीतिक पार्टियों के प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया।
वैश्य समाज किसी भी हाल में इस बार शांत रहने वाला नहीं है।
वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने समाज बंधुओ का स्वागत किया तथा आह्वान किया कि समाज एकजुट होकर आने वाले चुनाव में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि आज की सभा हमारे समाज को क्यों आयोजित करनी पडी। कब तक हम हमारे समाज का बहिष्कार सहन करते रहेंगे। समाज के हर व्यक्ति को जागना होगा और एक जुट होकर अधिकार मांगना होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संरक्षक सुनील जी ढीलवारी ने कहाकि पूरा जैन समाज वैश्य समाज के साथ कंधे से कंधा लगाकर चुनाव में भागीदारी करेगा। अशोक पंसारी ने कहाकि जब तक हम सब एक नहीं होंगे और लड़ते रहेंगे तब तक वैश्य समाज का सभी राजनीतिक पार्टियों इसी तरह दोहन करती रहेगी।
डॉ. राजेंद्र गोखरू साहब ने कहाकि हमें एकजुट हों, जयपुर जाकर सभी पार्टियों को अपनी बात का एहसास करना होगा। यदि उसके उपरांत भी पार्टियां हमारी बात को नहीं सुनती है तो समाज उचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।
सुभाष काबरा ने कहाकि हमारे को ऐसा ना समझा जाए कि वैश्य समाज ना सीट जिता सकता है, ना सीट हरा सकता है, तो आपको किस बात का टिकट दिया जाए। अतः हमें एक होना पड़ेगा। संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल ने कहा कि मैं हर तरह से तन मन धन के साथ समाज के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हूं।
वैश्य समाज के निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरेंगे जिसका शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। सभा को पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने भी संबोधित किया।
उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि आने वाले समय में समाज को एक नई दिशा और एक नई पहचान देगी।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेश गोयल ने कहा कि वैश्य समाज की खामोशी को कायरता नहीं समझा जाए। समाज सिंह की गर्जना बनकर हुंकार भरता हैं तो पूरे राजनीतिक परिपेक्ष को बदलने की क्षमता रखता हैं।
उमेश गर्ग ने सभी सदस्यों को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई।
प्रदेश मंत्री सूरज नारायण जी लखोटिया ने सभी को एकता का परिचय देने के लिए धन्यवाद दिया। आने वाले समय में इसी प्रकार, इससे ज्यादा एकता दिखाएंगे तो समाज राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।
वैश्य समाज की आज की सभा में सभी समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। सभी ने अपना हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी ने कहा कि यदि समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला तो पूरा वैश्य समाज उसके साथ कंधे से कंधा लगाकर आगे बढ़ेगा।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope