अजमेर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को है और इसी दिन होली है इसलिए वसुंधरा राजे का जन्मदिन इस बार 4 मार्च सालासर बालाजी धाम में मनाया जा रहा है। अजमेर में शुक्रवार को बीजेपी ने रोडवेज बस स्टैंड पर लोगों को पीले चावल बांटे गए और वसुंधरा राजे के जन्मदिन कार्यक्रम में सालासर चलने का निमंत्रण दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजमेर में जिले भर में वसुंधरा राजे के जन्मदिन को लेकर भाजपाइयों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। भाजपा नेता व समर्थकों द्वारा पूरे शहर के अलावा पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद , ब्यावर, केकड़ी व मसूदा विधानसभा क्षेत्र में वसुंधरा राजे के बधाई संदेश के होडिंग्स जगह जगह लगाए गए हैं। शुक्रवार को
इस अवसर पर भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत, विनिता जैमन, सीमा नबावए महावीर डांगी, मनोज बैरवा, मनोरमा गौरा, रविन्द्र सिंह राठौड़, सावित्री शर्मा, प्रशांत हिनुनिया,भाजपा नेता मुंसिफ अली खान, रोहित खटीक, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने अजमेर जिले की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शुभकामन्याएं देते हुए बताया कि इस बार 8 मार्च को होली होने के कारण वसुंधरा राजे का जन्मदिन 4 मार्च को मनाया जा रहा है। जन्मदिन के कार्यक्रम में पूरे जिले के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता व आमजन सालासर बालाजी धाम पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस जन्मदिन के कार्यक्रम के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों का आगाज होगा जिससे कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार होगा।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope