अजमेर। अजमेर लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के पक्ष में प्रचार करते हुए ग्राम शिवपुरा करनोस में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ब्यावर के विधायक शंकरसिह रावत ने कहा कि अजमेर शूरवीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी है। धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वीराज चौहान ने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। पृथ्वीराज चौहान ने एक संकेत से लक्ष्य भेद दिया था। भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसे यशस्वी सम्राट से प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह एक सैनिक के तौर पर तैयार रहें। 29 तारीख को चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाकर राष्ट्रवाद के विाचार को मजबूत बनाएं। ब्यावर विधायक ने ग्राम गोला, करनोस, शिवपुरा आदि गांवों का भी दौरा किया। सभा में ब्यावर नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दूआ, पार्षद विनोद खाटवा, पार्षद सुभाष राठी, भाजपा नेता नरेन्द्र चौहान, रमेश रावत समरथपुरा, उपसरपंच उगमसिंह करनोस, मान सिंह रावत, नेमीचन्द पड़ौदा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope