तरन तारन। पंजाबी साहित्य सभा एवं सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित कवि दरबार एक यादगार साहित्यिक आयोजन साबित हुआ, जो भाई मोहन सिंह वैद मेमोरियल लाइब्रेरी में संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता हरभजन सिंह भागरथ की चर्चित पुस्तक 'हिस्ट्री ऑफ सेवन हॉर्न्स' की प्रस्तुति के साथ हुई। इस अवसर पर प्रमुख कवियों में बलबीर सिंह भील, कीरत प्रताप पन्नू, जसविंदर सिंह ढिल्लों, गुलजार सिंह खेड़ा, परमप्रीत बठिंडा, पवनजीत पंचकुला, सिमरपाल बठिंडा, लाडी झोकवाला और रजनीश कौर बरनाला शामिल थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सभा में रंग भरा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कवि दरबार के दौरान जसविंदर सिंह ढिल्लों, हरि कीरत सिंह, वरण सूद, दीदार सिंह लाइब्रेरियन और राकेश सच दीवान की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। इस मौके पर अन्य कई कवियों ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से सभा में अपनी छाप छोड़ी, और समूचा माहौल साहित्यिक रंगों से सराबोर हो गया।
रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे रतन टाटा, खुद दी तबीयत को लेकर जानकारी
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope