• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कमज़ोर और पिछड़े वर्गों के हिमायती होने का दावा करने वाले ही धोखेबाज़ निकले: मुख्यमंत्री

Those claiming to be on the side of weaker and backward classes have turned out to be frauds: Chief Minister - Ropar News in Hindi

महिन्दपुर (रोपड़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहाकि कमज़ोर और पिछड़े वर्गों के हिमायती होने का दावा करने वाले राजनीतिक नेताओं ने गरीब विद्यार्थियों की वज़ीफ़ा राशि निगलकर उनका भविष्य तबाह कर दिया।
मुख्यमंत्री ने यहाँ श्री गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसायटी द्वारा करवाए समागम के दौरान कहा कि गरीब लोगों को उनके नेता होने का दावा करने वालों ने ही इनको सबसे अधिक परेशान किया। इन नेताओं ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के वज़ीफ़े के पैसे निगलकर अपने ही भाईचारे की पीठ में छुरा घौंपा। जबकि इन्होंने कमज़ोर वर्गों का जीवन स्तर संवारने के लिए एक भी काम नहीं किया। यह नेता राजनीतिक क्षेत्र में ख़ुद आगे बढऩे के लिए गरीब लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं। सत्ता में आने पर लोगों का पैसा लूट कर बड़ी जायदाद इकट्ठी करते हैं। इन्होंने गरीबी दूर करने के नाम पर वोटें हासिल कीं। परन्तु 75 सालों के बाद भी गरीबी की बीमारी राज्य और लोगों की तरक्की को खतरे में डाल रही है।
पिछली सरकारें भ्रष्ट थीं, जमकर पैसा लूटाः
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त थीं। मंत्रियों समेत अन्य नेताओं ने जनता का पैसा लूटा।होशियारपुर में एक पूर्व मंत्री के घर से धन-दौलत बरामद होने के साथ-साथ नोट गिनने वाली दो मशीनें मिलने से स्पष्ट है कि इन नेताओं ने कितनी बेरहमी से अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर ग़ैर-कानूनी ढंग से पैसा इकट्ठा किया। अब भगवंत मान ने प्रण लिया कि इनमें से किसी भी नेता को बख्शा नहीं जाएगा। उनको पंजाब एवं इसके लोगों के साथ किए गए हर गुनाह के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की अनदेखी हुईः
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान बड़े निजी अस्पतालों और शैक्षणिक सस्थाओं को लाभ पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा क्षेत्रों को पूरी तरह से अनदेखा किया गया। इन प्राईवेट लोगों ने इस लूट में हिस्सापत्ती डालकर सरकार के साथ मिलीभगत की। ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थाओं में निजी ट्रांसपोर्टरों का दबदबा था, जिस कारण आम आदमी को परेशानी होती रही। अब उनकी सरकार पंजाब निवासियों को मुफ़्त बिजली मुहैया करवा रही है। जिसके नतीजे के तौर पर 80 प्रतिशत लोगों को ज़ीरो बिल आ रहा है। 9000 एकड़ से अधिक ज़मीन को रसूखदार लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त करवाया। 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए हैं। इन क्लीनिकों में लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और जाँच की सुविधाएँ मुफ़्त दी जा रही हैं। सरकार ने अब तक राज्य के नौजवानों को 28,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं।
पहली बार फसलें खेत में हैं, लेकिन मुआवजा किसानों के खातों में पहुंचाः
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार मौजूदा सरकार ने सुनिश्चित बनाया है कि फसलें अभी भी खेतों में खड़ी हैं परन्तु मुआवज़ा राशि बैंक खातों में है। फसलों के नुकसान होने के 20 दिनों के अंदर-अंदर किसानों को फसलों के हुए नुकसान का मुआवज़ा देने की मुहिम शुरू कर दी गई है। क्योंकि पिछली सरकारों ने इसकी कभी परवाह नहीं की। पहले दिन 13 अप्रैल को 40 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बाँटी गई थी। जबकि शुक्रवार को 30 करोड़ रुपए किसानों को बाँटे गए थे।
गुरु रविदास जी ने दुनिया को मानवता का मार्ग दिखायाः
मुख्यमंत्री ने लोगों को श्री गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलने का न्योता दिया। जिससे समाज में फैली अलग-अलग सामाजिक बुराइयों को ख़त्म किया जा सके। उन्होंने श्री गुरु रविदास जी की बाणी समूची मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ बताते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने समूची दुनिया को मानवता का मार्ग दिखाया था। पवित्र बाणी समाज को दरपेश अलग-अलग समस्याओं से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है।
समागम के बाद मुख्यमंत्री ने संतों के साथ पंगत में बैठकर लंगर छका। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी और विधायक दिनेश चड्ढा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Those claiming to be on the side of weaker and backward classes have turned out to be frauds: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ropar, chief minister punjab, bhagwant mann, political leaders, backward classes, students, scholarship, shri guru ravidas, leaders, community, sc students, harassment politics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ropar news, ropar news in hindi, real time ropar city news, real time news, ropar news khas khabar, ropar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved