• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेडां वतन पंजाब दियां : 25 खेलों के जि़ला स्तरीय मुकाबले 26 सितम्बर से शुरू होंगे

Khedan Watan Punjab Diyaan: District level competitions of 25 sports will start from September 26 - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब में खेल सभ्याचार पैदा करने और खेल के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए खेडां वतन पंजाब दियां के सीजन- 2 में पहले साल की अपेक्षा भी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेल के पहले पड़ाव में ब्लॉक स्तर पर आठ खेल के करवाए गए मुकाबले सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गए, जिनमें दो लाख के करीब खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। अब 26 सितम्बर से जि़ला स्तरीय मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।
पिछले साल खेलों में 3 लाख खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था और इस बार यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। खिलाडिय़ों की माँग को स्वीकार करते हुए विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए खिलाडिय़ों को सीधा ग्राउंड में समय पर पहुँचने पर हिस्सा लेने की आज्ञा दी गई थी।
मीत हेयर ने बताया कि खेल विभाग द्वारा कुल 35 खेलों में आठ उम्र वर्गों अंडर 14, अंडर 17, अंडर 21, 21-30 साल, 31-40 साल, 41-55 साल, 56-65 साल और 65 साल से अधिक के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इनमें से आठ खेल एथलैटिक्स, फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल (स्मैशिंग और शूटिंग), कबड्डी ( नेशनल स्टाइल और सर्किल स्टाइल), खो-खो और रस्साकशी के मुकाबले ब्लॉक स्तर पर 31 अगस्त से 10 सितम्बर तक राज्य भर के 157 ब्लॉकों में करवाए गए हैं।
खेल मंत्री ने बताया कि अब जि़ला स्तरीय मुकाबले 26 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक करवाए जाएंगे। जि़ला स्तर पर 25 खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे, जिनमें से उक्त ब्लॉक स्तर पर करवाई गईं आठ खेलों के केवल विजेता ही हिस्सा लेंगे, जबकि बाकी खेलों के मुकाबले सीधे जि़ला स्तर पर होंगे।
इन खेलों में हॉकी, हैंडबॉल, मुक्केबाज़ी, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो, पावर लिफ्टिंग, लॉन टैनिस, बैडमिंटन, निशानेबाजी, किक बॉक्सिंग, तैराकी, नैटबॉल, गतका, शतरंज़, टेबल टैनिस, वेटलिफ्टिंग और सॉफ्टबॉल शामिल हैं।
मीत हेयर ने बताया कि अक्तूबर महीने में 35 खेलों के करवाए जाने वाले राज्य स्तरीय मुकाबलों में से उक्त 25 खेलों के केवल जि़ला स्तरीय विजेता ही हिस्सा लेंगे, जबकि 10 खेलों के सीधे राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे। यह 10 खेल तीरअन्दाज़ी, काएकिंग और कैनोइंग, जिमनास्टिक, रोलर स्केटिंग, रोइंग, घुडसवारी, साईकलिंग, वुशू, रगबी और तलवारबाजी हैं।
राज्य स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 10, 7 और 5 हज़ार रुपए के इनाम मिलेंगे और कुल मिलाकर विजेताओं को 7 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Khedan Watan Punjab Diyaan: District level competitions of 25 sports will start from September 26
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, sports culture, punjab, leading state, chief minister, shri season 2, khedaan watan punjab diyan, bhagwant singh mann, enthusiasm, second year, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved