चंडीगढ़। पंजाब के रक्षा सैनिकों की कल्याण के लिए रक्षा सेवा कल्याण (डीएसडब्ल्यू) मंत्री सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अध्यक्षता में पुरानी जीओजी स्कीम के मुद्दों को हल करने के लिए मीटिंग की गई। प्रमुख सचिव डीएसडब्ल्यू जे. एम. बालामुरूगन, ब्रिगेडियर भूपिन्दर सिंह ढिल्लों (सेवामुक्त), डायरेक्टर डीएसडब्ल्यू और ब्रिगेडियर तेजवीर सिंह मुंडी (सेवामुक्त), एमडी, पैसको की उपस्थिति में मेजर हरदीप सिंह, फ्लायंग ऑफ़िसर कमल वर्मा, सब-मेजर अमरीक सिंह और पंजाब के अलग-अलग जिलों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में जीओजी की 11 सदस्यीय टीम के साथ विचार-चर्चा किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने पूर्व जीओजी सैनिकों की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से उनको हर तरह की सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने आगे दोहराया कि भगवंत मान सरकार हमारे रक्षा बलों के जवानों के बलिदानों का सम्मान करती है। क्योंकि वे कठिन और सख़्त हालातों में काम करते हैं। सामाजिक सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार विरोधी सेवाओं के प्रति अपनी वचनबद्धता से अच्छी तरह अवगत हैं। मंत्री ने जीओजी के प्रतिनिधि को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर स्थायी कमेटी के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और 30 अप्रैल तक समयबद्ध ढंग के साथ जानकारी सभी को दी जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
खड़गे से मिलने से पहले बोले गहलोत, आलाकमान किसी को मनाने के लिए कोई पद नहीं देगा
दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या करने वाला प्रेमी गिफ्तार
Daily Horoscope