चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने रोपड़ में सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है। इसमें 5 यूनिट होंगे और इसके हरेक यूनिट की बिजली पैदा
करने की क्षमता 800 मेगावाट होगी। इसके अलावा 60 मेगावाट बायोमास प्लांट और
100 मेगावाट सोलर प्लांट जल्द लगाए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिजली मंत्री पंजाब स. गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने बताया कि बठिंडा और रोपड़ स्थित 880 मेगावाट थर्मल यूनिटों के बंद होने के कारण पीएसपीसीएल के मुलाजिमों की तरफ से निजी क्षेत्र के दबदबे की शंका को खत्म करने के मकसद से यह किया गया है। पुराने चल रहे यूनिटों को बंद करने का मतलब यह नहीं कि राज्य में निजी क्षेत्र का दबदबा बनाया जा रहा है, बल्कि पुरानी तकनीक की जगह पर नई तकनीक लाई जा रही है, जिससे सस्ती और साफ सुथरी बिजली पैदा हो सके।
बिजली मुलाजि़म एकता मंच और संयुक्त मुलाजि़म संगठन के शिष्टमंडल को बिजली मंत्री कांगड़ ने भरोसा दिलाया कि मौजूदा बिजली खरीद संबंधी समझौतों की पुन: जांच के लिए जल्द ही पीएसपीसीएल, पीएसटीसीएल और मुलाजि़म संगठनों के नुमाइंदों की एक संयुक्त कमेटी गठित की जाएगी। इसके अलावा 23 वर्षीय तरक्की और पे बैंड मामलों में मुलाजि़म पक्षीय हल निकाला जाएगा और साथ ही पीएसपीसीएल के सीएमडी को सलाह दी कि आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के दौरान इस मामले को जरूर उठाएं। उन्होंने बताया 600 मुलाजिमों को तरक्की दी जा चुकी है और जल्द ही 400 अन्य मुलाजिमों को तरक्की दी जा रही है।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope