• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इतिहास की किताब से सिख गुरुओं संबंधी कोई चैप्टर नहीं हटाया : CM

chandigarh news : Not removed the chapters related to Sikh gurus from history book : CM - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब में से सिख गुरुओं संबंधी चैप्टर हटाने पर अकाली दल के दोषों को रद्द कर दिया है। इस संजीदा धार्मिक मसले पर गलतफहमियां फैलाने की कोशिश करने वाले अकाली नेताओं पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अकालियों ने तथ्यों को जांचे बिना निराधार सार्वजनिक बयानबाजी करके बहुत गैर-जि़म्मेदारी का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असली बात यह है कि किताब में पाठ्यक्रमों को केवल एन.सी.आई.आर.टी. के सिलेबस के साथ फिर संगठित किया गया है जिससे पंजाब के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलो के योग्य बनाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बोर्ड द्वारा एक भी चैप्टर या शब्द नहीं हटाया गया। उन्होंने कहा कि माहिरों की कमेटी की सिफारशों पर 11वीं और 12वीं कक्षाओं में इतिहास से संबंधित चैप्टरों को सिलेबस का हिस्सा बनाया गया है और इस माहिर कमेटी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मैंबर भी शामिल है।

कमेटी की सिफारशों पर ही बोर्ड ने पहले एन.सी.आई.आर.टी. की राह पर फिजिक्स और रसायन शास्त्र के पाठ्यक्रमों और अब ऐतिहासिक किताबों को नया रूप दिया, जिससे पाठ्यक्रम की सार्थकता और बढ़ाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी ने इस नुक्ते पर विचार किया था कि विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा से ही सिख इतिहास संबंधी जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे ‘पंजाब और सिख इतिहास’ संबंधी चैप्टर 11वीं के सिलेबस का हिस्सा बना दिए गए, जबकि ‘भारत और आधुनिक इतिहास’ और ‘आधुनिक सिख इतिहास’ को 12वीं कक्षा के सिलेबस के साथ जोड़ दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड ने सिख गुरुओं संबंधी एक भी चैप्टर नहीं हटाया, बल्कि चार साहिबजादों पर चैप्टर स्कूल की किताबों में शामिल किए गए, जिससे हमारे नौजवानों को सिख गुरुओं के महान इतिहास और अतुल बलिदानों संबंधी अवगत करवाना यकीनी बनाया जा सके।
अकालियों को पंजाबियों की धार्मिक संवेदनाओं के साथ जुड़े मसले पर घटिया राजनीति न खेलने की अपील करते मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत मंदभागी बात है कि सिखों के हितों का पहरेदार होने का दावा करने वाला शिरोमणि अकाली दल अपने राजनीतिक हितों के खातिर बार-बार धर्म का दुरुपयोग करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Not removed the chapters related to Sikh gurus from history book : CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, chapters related to sikh gurus in history book, punjab chief minister amarinder singh, punjab school education board, akali leader, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, punjab hindi news, punjab government, चंडीगढ़ समाचार, पंजाब समाचार, पंजाब सरकार, अकाली दल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved