चंडीगढ़। पंजाब में 27 अक्टूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 76,20,555 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खरीद केन्द्रों में से खरीदे कुल 76,20,555 मीट्रिक टन धान में से 7,55,8016 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 62,539 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 25,62,966 टन, मार्कफैड द्वारा 17,74,974 टन और पनसप द्वारा 15,22,675 टन धान की फसल खरीदी गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज निगम द्वारा क्रमवार 7,65,549 टन और 7,90,766 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई द्वारा 1,41,086 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।
बिहार गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिलेंगे 3 मंत्री पद : भक्तचरण दास
इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, एस. जयशंकर का वीडियो चलाया
15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope