• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुक्केबाजी : जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशि के पहले दिन चमके चाने-पहचाने चेहरे

Boxing: The first day of the Junior National Championship is the brightly-lit faces - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) की दूसरी राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दिन बुधवार को प्रीलिम राउंड्स में महिला तथा पुरुष वर्गो में जाने-पहचाने चेहरों ने आगे का सफर तय किया। यूनिवर्सिटी हॉल में जारी इस चैम्पियनशिप के पहले दिन पुरुषों की छह कटेगरीज में कुल 58 मुकाबले हुए। इसी तरह महिलाओं की चार कटेगरीज में कुल 27 मुकाबले हुए और जैसी की उम्मीद थी, कुछ एकतरफा मुकाबले हुए तो कुछ नतीजे आरएससी से आए। दिन की शुरुआत 46 किलोग्राम मुकाबले से हुई और यह मुकाबला दूसरे राउंड में खत्म कर दिया गया। तमिलनाडु के एस. कालारासन ने राजस्थान के हर्ष चंद्र मीना को जोरदार मुक्के से गिरा दिया। रेफरी ने मौके की गम्भीरता को देखते हुए दूसरे राउंड के दौरान ही मुकाबला समाप्त घोषित कर दिया।

दोनों वर्गो में नामी खिलाड़ियों को बाई मिला था और इसी कारण मुख्य दौर में जगह बनाने की चाह में प्रिलिम में कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान और चंडीगढ़ के दीपक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दीपक 46 किग्रा वर्ग के इस मुकाबले में 2-3 से हार गए। उत्तराखंड के करण मेहर ने भी मिजोरम के लालमुआनकिमा के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की। हरियाणा के अंशुल सारहा ने इसी भार वर्ग में आरएससी-1 के आधार पर झारखंड के निखिल भुइया पर जीत हासिल की। इसी प्रदेश के विकास ने बाद में 50 किग्रा वर्ग में ओडिशा के ओम प्रकाश को 5-0 से हराया। हिमाचल से दियास गौतम ने बिहार के करण कुमार को इसी भार वर्ग में आरएससी सेकेंड राउंड वरडिक्ट के आधार पर हराया।

उप्र के मनीष राठौर और सर्विसेज के संजीत ने 46 किग्रा वर्ग ेमं जीत हासिल की। मनीष ने गुजरात तथा संजीत ने ओडिशा के प्रतिद्वंद्वी को हराया। रेफरी ने ये दोनों मुकाबले तीसरे राउंड में रोक दिए। पुरुषों के वर्गो से उलट महिला वर्ग में प्रिलिम में अधिकांश मुकाबले अंकों के आधार पर हुए फैसलो के बाद खत्म हुए। हरियाणा की रजनी ने 46 किग्रा वर्ग में तेलंगाना की एल. नंदिथी को 5-0 से हराया जबकि आरती जगलान ने 50 किग्रा वर्ग में झारखंड की पूजा पांडे को 4-1 से हराया। महिलाओं में 46 किग्रा में महाराष्ट्र की योगिता परदेशी, आंध्र प्रदेश की सिरिषा पिठानी, उप्र की रागिनी उपाध्याय, असम की प्रियंका बोरा, राजस्थान की अंजली चौधरी, गोवा की आरती चौहान, मणिपुर की पिंकी देवी और 50 किग्रा में महाराष्ट्र की गायत्री पाटिल, असम की आमिशा कुमारी, कर्नाटक की अंजू देवी तथा हिमाचल प्रदेश की इशा जीत हासिल करने में सफल रहीं। 54 किग्रा वर्ग में तेलंगाना की यामिनी और दिल्ली की आरजू ने जीत हासिल की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Boxing: The first day of the Junior National Championship is the brightly-lit faces
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian boxing association, national junior boxing championship, prelim rounds, women, men\s, tours, chandigarh news, punjab news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved