• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने करोड़ों रुपए के बैंक घोटाला करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Punjab police cybercrime cell busts bank fraud scam worth crores of rupees, two accused arrested - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने उच्च तकनीक के प्रयोग से करोड़ों रुपए का बैंक घोटाला करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। जालसाज़ों ने फर्जी नाम पर खुलाए 5 बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करके बाद में ए.टी.एम. और चेक के ज़रिये निकलवा लिए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एच.डी.एफ.सी. बैंक के लोकेशन मैनेजर इंवेस्टिगेशन, रिस्क इंटेलिजेंस और कंट्रोल यूनिट विजय कुमार द्वारा 30/12/2019 को एच.डी.एफ.सी. बैंक के खाते में से तकनीकी पैंतरों से तकरीबन 2 करोड़ रुपए के घोटाले के दोष सम्बन्धी अर्जी दायर की गई थी।

जालसाज़ों के काम करने के ढंग तरीकों संबंधी बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि धोखाधड़ी करने वालों ने पीड़ित के बैंक खातों से रजिस्टर्ड ई-मेल आई.डी. और मोबाइल नंबर को बहुत चालाकी के साथ समान मोबाइल नंबर और ई-मेल आई.डी. के साथ बदल दिया और इस तरह पीड़ित के खातों के साथ अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आई.डी. अपडेट करते हुए उक्त खातों का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया।

जांच के दौरान यह पाया गया है कि सभी सरकारी आई.डी. सबूत जिसमें चिप आधारित ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, होलोग्राम वाले वोटर आई.डी. कार्ड आदि शामिल हैं, जो बैंक खाता खोलने और मोबाइल नंबर लेने के लिए के.वाई.सी. दस्तावेज़ के रूप में दिए गए थे, फर्जी पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जालसाजा़ें द्वारा सभी पैसे ए.टी.एम. कार्डों और चेक के द्वारा निकलवाए गए हैं और इस तरह पुलिस के लिए कोई सुराग नहीं छोड़ा। इसके अलावा जालसाजा़ें द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम देने के समय पर ही मोबाइल का प्रयोग किया जाता था जिसके बाद वह मोबाइल को बंद कर देते थे।

अगली जांच के दौरान यह पता लगा कि यह रैकेट लुधियाना से काम कर रहा था और इसमें कम से कम 3 व्यक्ति शामिल थे। गिरोह के एक मेंबर की पहचान राजीव कुमार पुत्र देव राज निवासी न्यू शिमलापुरी, लुधियाना के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि तालाशी और प्राप्त विवरणों के आधार पर इस केस में 3 मुलजि़मों को नामज़द किया गया था और इनमें से दो मुलजि़म राजीव कुमार पुत्र राज देव और दीपक कुमार गुप्ता पुत्र दर्शन लाल गुप्ता को 28 जनवरी, 2020 को शिमलापुरी, लुधियाना से गिरफ़्तार किया गया। हालांकि इनमें से एक मुलजि़म फऱार हो गया।

उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए मुलजि़मों से उनके अपने खातों में जमा 10,00,000 /- रुपए बरामद किये गए और अन्य बरामदगियां जल्द की जाएंगी। इन मुलजि़मों की गिरफ़्तारी के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से सम्बन्धित 4 अन्य केस भी हल हो गए। इसी तरह के दोषियों ने राम काला निवासी नाहरपुर, हरियाणा के साथ 80 लाख रुपए की ठगी मारी थी, जिस सम्बन्धी एक केस 2019 में एफ.आई.आर. 169 अधीन थाना मानेसर, हरियाणा में दर्ज किया गया था और इनकी गिरफ़्तारी के साथ यह केस भी हल हो गया।

उन्होंने आगे बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान अन्य केस हल किये जाएंगे। उपरोक्त गिरफ़्तार किये गए दोनों मुलजि़मों को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, एस.ए.एस. नगर की अदालत में पेश किया गया और दोनों मुलजि़मों को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मुलजि़मों की पूछताछ से और बरामदगियां और इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ़्तारियां की जाएंगी।

शिकायत मिलने पर प्राथमिक जांच की गई, जिसके आधार पर आई टी एक्ट की धारा 66, 66 सी, 66 डी, आइपीसी की धारा 420, 465, 468, 471, 120-बी के अंतर्गत एक केस एफआईआर नं. 04 तारीख़ 08/01/2020 को थाना स्टेट साइबर क्राइम, पंजाब में दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab police cybercrime cell busts bank fraud scam worth crores of rupees, two accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab, punjab police, cybercrime cell, thana state cybercrime, hdfc bank scam, rs 2 crore scam, da accused arrested, punjab crime, punjab news, crime news in hindi, crime news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved