मोगा। दीपावली की रात पटाखों की चिंगारी से मोगा में छह दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस दुखद घटना के बाद मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने घटनास्थल का दौरा कर दुकानदारों को मदद का आश्वासन दिया। समाजसेवी संस्थाओं ने भी पीड़ित दुकानदारों की सहायता के लिए पहल की। आज विधायक अरोड़ा ने व्यक्तिगत रूप से दुकानदारों को नगद राशि प्रदान की और आगे भी मदद का वादा किया।
दुकानदारों ने इस कठिन समय में मदद मिलने पर विधायक और समाजसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। एक दुकानदार ने कहा, "दीपावली की रात हमारा बड़ा नुकसान हुआ था। विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा और समाजसेवियों ने हमारी मदद की, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा, "जो नुकसान दुकानदारों को हुआ है, उसमें हम पूरी तरह उनके साथ हैं। आज मैंने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है, और आगे भी उनके लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। दुकानें फिर से बनवाने में जो भी खर्चा आएगा, वह मेरी ओर से उठाया जाएगा। समाजसेवी संस्थाओं की सहायता के लिए भी मैं उनका धन्यवाद करती हूं।"
इस सहानुभूतिपूर्ण पहल से न केवल पीड़ित दुकानदारों को राहत मिली है, बल्कि स्थानीय समाज में एकजुटता और सहयोग का संदेश भी गया है।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope