• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीजीपी ने लुधियाना के 13 थानों में 120 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र किए समर्पित

DGP dedicates solar power plants of 120 KW capacity in 13 police stations of Ludhiana - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। पंजाब को पर्यावरण और ऊर्जा-कुशल राज्य बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को लुधियाना के 13 पुलिस स्टेशन भवनों में रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों का उद्घाटन किया। जमालपुर, मोती नगर, पीएयू, मंडल संख्या-1, 2, 5, 6 और 8, डूगरी, साहनेवाल, शिमलापुरी, सदर और मॉडल टाउन सहित थानों में उजाला-एक चंगी शुरूआत परियोजना के तहत कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के साथ साझेदारी में 120 किलोवॉट के ये सोलर प्लांट लगाए गए हैं। इस मौके पर डीजीपी गौरव यादव के साथ पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू भी थे।
कमिश्नर सिद्धू ने कहाकि इन पुलिस भवनों में 120-किलोवॉट सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से सालाना 180 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा। बिजली बिल भी काफी कम होगा। इसके परिणामस्वरूप सालाना 12 लाख रुपए की बचत होगी। उन्होंने कहा कि 120 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना लगभग 5500 सागवान के पेड़ लगाने के बराबर है। उन्होंने बताया कि यह सोलर ऊर्जा प्लांट पीएसपीसीएल की नेट मीटरिंग नीति के अंतर्गत स्थापित किए हैं, जो पात्र उपभोक्ताओं को रूफ़टॉप सोलर फोटोवोल्टिक (एसपीवी) सिस्टम लगाने और उनके सोलर पैनलों से पैदा हुई बिजली से अपने बिजली उपभोग को पूरा करने की आज्ञा देते हैं।
उन्होंने कहा कि नेट मीटरिंग के अंतर्गत, बिजली उपभोक्ताओं द्वारा उपभोग की गई बिजली की असल मात्रा जो कि सोलर पैनलों के द्वारा पैदा की गई। बिजली की मात्रा और सोलर ग्रिड से उपभोग की गई बिजली की मात्रा के बीच का अंतर है, के लिए भुगतान किया जाता है। डीजीपी ने उम्मीद जताई कि ये सौर ऊर्जा संयंत्र पुलिस थानों को ग्रीन पुलिस स्टेशनों में तबदील कर देंगे और अन्य लोगों को भी स्वच्छ और हरित पंजाब बनाने के लिए ऐसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने सीपी मनदीप सिंह सिद्धू को लुधियाना के सभी थानों को इस परियोजना के अंतर्गत कवर करने के लिए भी कहा। सीपी मनदीप सिंह सिद्धू ने डीजीपी को सभी थानों की इमारतों में सोलर पैनल लगाने का और इस परियोजना का और अधिक विस्तार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इन सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली पारंपरिक ऊर्जा की जगह लेगी। बिजली के कट के दौरान बैकअप पावर मुहैया कराएगी।
इस बीच सी.पी. ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन, हीरो साइकिल्स, गंगा एक्रोवूल्स, फिनडॉक और ओसवाल ग्रुप को इस पर्यावरण समर्थकीय पहल के प्रयास में पूरे दिल से समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। इससे संचालन कुशलता में भी वृद्धि होगी और बढ़ी हुई उत्पादकता एवं प्रभावशीलता से समाज को बेहतर सेवाएं दी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DGP dedicates solar power plants of 120 KW capacity in 13 police stations of Ludhiana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ludhiana, punjab, dgp gaurav yadav, rooftop solar power plants, police station buildings, csr, ujala, jamalpur, moti nagar, pau, mandal, dugri, sahnewal, shimlapuri, sadar, model town, solar plants, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ludhiana news, ludhiana news in hindi, real time ludhiana city news, real time news, ludhiana news khas khabar, ludhiana news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved