जालंधर। स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से
पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। कपिल देरी से विवाह स्थल पर
पहुंचे। दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के
साथ लेयरर्ड नेकपीस में दिखाई दीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन
रखी थी। उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी। साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी
थी। कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की।
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के संग जन्मदिन मनाया
टीवी शो 'ऐ मेरे हमसफर' में शामिल हुईं निधि झा
मुझे सजने-संवरने की याद आ रही है : किम कार्दशियन
Daily Horoscope