• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
3 of 3

मुख्यमंत्री ने बुटा मंडी में रखा लड़कियों के डिग्री कॉलेज का नींव पत्थर

संसद मैंबर चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने थोड़े समय में ही कॉलेज की लंबे समय से लम्बित पड़ी मांग को स्वीकृत कर लिया है जिसका ऐलान जालंधर में पिछले वर्ष डा. बी.आर. अम्बेडकर के जन्म दिवस के मौके पर किया गया था। संसद मैंबर ने जालंधर में टाटा ग्रुप की तरफ से 112 करोड़ से शुरू किये जा रहे कौशल विकास प्रोजैक्ट के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस संबंधी सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। उन्होंने जलंधर में अत्याधुनिक सुपर स्पैशिलटी अस्पताल और मैडीकल कॅालेज की भी मांग की। उन्होंने 85वे संशोधन को इसकी असल भावना के अनुसार लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को विनती की।

गुरदासपुर से लोक सभा मैंबर सुनील जाखड़ ने कहा कि सरहद पर लगातार तनाव बना हुआ है और हमें समूचे देश की भलाई के लिए अरदास करनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में नया मील पत्थर कायम करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए जाखड़ ने कहा कि यह शिक्षा संस्था सेहतमंद और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए बड़ा तोहफ़ा है। उन्होंने अनुसूचित जातियों के हितों खासकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को अनदेखा करने के लिए केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक के लिए शिक्षा उपलब्ध करवाने के डॉ. बी.आर.अम्बेडकर के सपने को हकीकत में लाने के लिए इकठ्ठा होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय के दौरान देश के लोग निर्णयात्मक फ़ैसला लेंगे।

इस दौरान चौधरी संतोख सिंह, विधायक सुशील कुमार रिंकू, प्रगट सिंह, चौधरी सुरिन्दर सिंह, रजिन्दर बेरी, अवतार सिंह बावा हेनरी, हरदेव सिंह लाडी, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्दर कौर और काऊंसलर सुनीता रिंकू ने डॉ. बी आर अम्बेदकर की तस्वीर देकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विधायक राज कुमार चब्बेवाल, मेयर जगदीश राज राजा, पूर्व मंत्री महिन्द्र सिंह केपी, डिप्टी मेयर हरसिमरजीत सिंह बंटी, एडीशनल चीफ़ सैक्रट्री उच्च शिक्षा एस. के. संधू, डिवीजनल कमिश्नर बी. पुरशारथा और डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर शर्मा के अलावा ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री पंजाब गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, अमृत खोसला, राजिन्दरपाल सिंह राणा रंधावा, बलदेव सिंह देव, सुखविन्दर सिंह लाली, अश्विन भल्ला आदि अन्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister laid foundation stones of girls degree college in boota mandi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister capt amarinder singh, buta mandi, girls, degree college, foundation stone, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jalandhar news, jalandhar news in hindi, real time jalandhar city news, real time news, jalandhar news khas khabar, jalandhar news, jalandhar news in hindi, real time jalandhar city news, real time news, jalandhar news khas khabar, jalandhar news in hindi, chief minister laid foundation stones of girls degree college in boota mandi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved