• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंधेरे में डूबा जलियांवाला बाग, दो वर्ष से जमा नहीं बिजली बिल

Jallianwala Bagh, symbol of martyrdom martyrdom in the dark, could not be deposited for two years - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीदों की शहादत का प्रतीक रहा जलियांवाला बाग आज बदहाली का शिकार हो रहा है। 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग के खूनी काण्ड में 379 देश प्रेमियों ने शहादत दे कर देश के आजादी की नींव रखी थी। ब्रिटिश शासकों की क्रूरता के गवाह इस बाग में देश विदेश से आने वाले हजारों सैलानी शहीदों की यादगार पर श्रद्धा के फूल भेंट कर शहीदों को नमन करते है। इस ऐतिहासिक स्थान की देखरेख के लिए जलियांवाला बाग नेशनल ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसके चेयरमैन देश के प्रधान मंत्री होते है, इसके बावजूद शहीदों की यह यादगार लापरवाही का शिकार हो रही है। प्रबंधकों की अनदेखी के कारण जलियांवाला बाग का बिजली का बिल नहीं भरने के कारण जहां यह ऐतिहासिक स्थान अंधेरे में डूबा है, वहीं रोजाना चलने वाला लाइट एंड साउंड शो और डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी पिछले लंबे समय से बंद हैं। इसके चलते यहां आने वाले देसी विदेशी सैलानियों को निराश लौटना पड़ रहा है।
इस शहीदी बाग को देखने आए डॉ. रविंदर कौर व मंजीत कौर का कहना है कि सैलानियों का कहना है हम आज इन शहीदों की कुर्बानी से ही आजादी की जिंदगी जी रहे हैं और ऐसी जगह पर बिजली का कनेक्शन कटना शहीदों का अपमान है। खासकर तब जब इस ट्रस्ट के चेयरमैन खुद प्रधानमंत्री हैं। मोदी सरकार की छवि ऐसी है कि वह देश के शहीदों के लिए और उनके परिवारों के लिए काफी कुछ करते हैं तो उनको इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
्र
आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट पी. सी. शर्मा का कहना है की 2008 में इस इतिहासिक स्थान के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के अकाउंट में 7 करोड़ 50 लाख रुपए फण्ड जमा कराया गया था। उस फण्ड में से अभी भी एक करोड़ से ज्यादा रूपए ट्रस्ट के अकाउंट में जमा है, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा की लाइट एंड साउंड शो को शुरू कराने की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा और यहां का 2 साल से बिजली बिल भी जमा नहीं हो सका, जो कि अब 4 लाख रुपए से ज्यादा हो चूका है, उसकी अदायगी क्यों नहीं की जा रही। हालांकि यह बिल नगर निगम को भरना होता है।
जल्द कराएंगे समस्या का समाधान
अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अंग्रेज अफसर जनरल डायर की क्रूरता के गवाह इस ऐतिहासिक बाग की देखरेख को लेकर अमृतसर से लोक सभा सांसद गुरजीत सिंह औजला का कहना है की उनके ध्यान में यह बात आई है की वहां की बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। डीसी अमृतसर को मैंने कह दिया है और जल्द ही हम इस समस्या का हल कराएगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jallianwala Bagh, symbol of martyrdom martyrdom in the dark, could not be deposited for two years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jallianwala bagh, symbol of martyrdom, martyrdom, in the, dark, could, not be, deposited, for, two years, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved