• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बुकलेट में महात्मा गांधी की हत्या महज ‘दुर्घटना’, CM से माफी की मांग, सरकार ने दिए जांच के आदेश

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार की एक बुकलेट में महात्मा गांधी की हत्या को महज एक दुर्घटना बताए जाने पर विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस व सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्यों ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी निंदा की। कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस बड़ी गलती के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे माफी की मांग की। मिश्रा ने विधानसभा में कहा, यह खेदजनक है।

मैं इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराता हूं। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है तो मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं। देश के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। दो पन्नों की बुकलेट आमा बापूजी : एक झलक को राज्य स्कूल व जनशिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसमें कहा गया है कि महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी, 1948 को दुर्घटना कारणों से हुआ।

यह विवरणिका (ब्रॉशर) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित की गई। इसमें कहा गया कि गांधी का निधन दिल्ली के बिड़ला हाउस में 30 जनवरी 1948 को अचानक हुए घटनाक्रम में दुर्घटना के कारण हुआ। मिश्रा ने कहा कि इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि ओडिशा सरकार ने स्वीकार किया है कि गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा नहीं है, लेकिन उसे पहले ही फांसी दी जा चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Odisha School Booklet says, Mahatma Gandhi Died Due To Accidental Reasons
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: odisha, school booklet, mahatma gandhi, accidental reasons, biju janta dal, congress, brochure, navin patnaik, bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhubaneswar news, bhubaneswar news in hindi, real time bhubaneswar city news, real time news, bhubaneswar news khas khabar, bhubaneswar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved