भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) और तीन जिलों को कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर रविवार को रेड जोन में वगीकृत किया। भद्रक, बालासोर और जाजपुर जिलों में अधिकतम पॉजिटिव मामले आए हैं, और इन तीनों जिलों को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएमसी रेड जोन में रखा गया है, जबकि खुर्दा जिले के बाकी हिस्से को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
कुल 11 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है, और 16 जिलों को ग्रीन जोन में।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. मोहपात्रा ने यह बात सभी जिला कलेक्टरों और नगरनिगम आयुक्तों को संबोधित पत्र में कही है।
जोन का वर्गीकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार चार मई से शुरू हो रहे सप्ताह के लिए प्रभावी होगा।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ओडिशा सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और चार मई से प्रभावी होकर 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के सख्त क्रियान्वयन के लिए दिशानिर्देश तय किए। (आईएएनएस)
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope