ओडिशा। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग किए जाने की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केसी. वेणुगोपाल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूर्ण रूप से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
भंग की गई कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी, उसके पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला, ब्लॉक, मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ शामिल हैं।
आगे कहा गया है कि नए डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति होने तक मौजूदा डीसीसी अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
--आईएएनएस
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका समेत कई दिग्गज पहुंचे
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 57 अंक फिसला
कश्मीर में वास्तविक लोकतंत्र देखकर इस्लामाबाद निराश : भारत
Daily Horoscope