पुणे। पिछले दिनों हैदराबाद और उन्नाव में हुई गैंगरेप की घटनाओं ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वायनाड (केरल) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत दुनिया में रेप कैपिटल के रूप में जाना जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे देश पूछ रहे हैं कि क्यों भारत अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। एक भाजपा विधायक रेप की घटना में शामिल है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। ये बातें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को नागवार गुजरी। उन्होंने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में किसी का भी नाम लिए बगैर कहा कि हमें अपने देश का नाम बदनाम नहीं करना चाहिए।
ऐसे क्रूरता के मामले में हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। भारतीय परंपरा में हम औरतों से मां और बहन के रूप में व्यवहार करते हैं, लेकिन इन दिनों देश के कुछ हिस्सों में जो कुछ भी हुआ है, वह शर्मनाक है और हम सबके लिए चुनौती है।
उद्धव ने बागियों को शिवसेना, ठाकरे के नाम के बिना चुनाव जीतने की चुनौती दी
द्रौपदी मुर्मू को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति बनवाने की मुहिम- भाजपा ने विपक्ष से की अपील
सिकंदराबाद हिंसा मामले में आखिरकार निजी कोचिंग सेंटर का मालिक गिरफ्तार
Daily Horoscope