• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराष्ट्र: संजय निरुपम ने कहा, 'जब्त की गई नकदी से हमारा कोई संबंध नहीं', जांच की मांग

Maharashtra: Sanjay Nirupam said, we have nothing to do with the seized cash, demand for investigation - Pune News in Hindi

पुणे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में हलचल तेज है। इस बीच पुणे ग्रामीण के खेड़ शिवपुर तालुका में एक कार से लगभग 5 करोड़ रुपए बरामद होने से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम का बयान सामने आया है।
संजय निरुपम ने कहा है कि पुणे में एक कार में पांच करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) वाले इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उस नकदी से हमारा और हमारी पार्टी का कोई लेना देना है।

शिवसेना का या महायुति का उस कार से उस नकदी से कोई लेना देना नहीं है। हम खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। हम चुनौती दे रहे हैं कि महाराष्ट्र पुलिस और चुनाव आयोग इस पूरे प्रकरण की जांच करें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाए। इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मैं अपने सभी साथियों से गुजारिश करूंगा कि सही मुद्दे पर चुनाव लड़िए, झूठ और दुष्प्रचार के मुद्दे पर चुनाव मत लड़िए।

बता दें कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास एक कार से पांच करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था।

उन्होंने दावा किया था कि सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपये मिले हैं। एकनाथ शिंदे जो पैसा दे रहे थे, उसकी पहली किस्त जा रही थी। विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल आने के बाद ही कार को छोड़ दिया गया। राज्य के कई विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maharashtra: Sanjay Nirupam said, we have nothing to do with the seized cash, demand for investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pune, maharashtra, assembly elections, shiv sena spokesperson, sanjay nirupam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, pune news, pune news in hindi, real time pune city news, real time news, pune news khas khabar, pune news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved