• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शेमारू उमंग के शो मैं दिल तुम धड़कन में देखिए देवीश आहूजा की एंट्री

Watch the entry of Devish Ahuja in Shemaroo Umang show Main Dil Tum Dhadak - Mumbai News in Hindi

मुंबई। शेमारू उमंग के पॉपुलर शो 'मैं दिल तुम धड़कन' की कहानी में एक नया और रोमांचक मोड़ आने वाला है। शो में अब जाने-माने अभिनेता देविश आहूजा की एंट्री हो रही है, जो पुर्वी के मंगेतर गौरव का किरदार निभाएंगे। गौरव का किरदार एक आकर्षक, महत्वाकांक्षी और रहस्यमयी शख्सियत को दर्शाता है, जो कहानी में और भी गहराई और सस्पेंस को जोड़ेगा। अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित देविश आहूजा ने कहा, मैं गौरव का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। इससे पहले मैंने पौराणिक कहानियों पर आधारित कई किरदार निभाए हैं, लेकिन गौरव का किरदार मेरे लिए बिल्कुल अलग और नया है। यह मेरे लिए एक ताजगी भरा बदलाव है और एक अभिनेता के रूप में मुझे नई संभावनाएं तलाशने का मौका दे रहा है। उन्होंने आगे जोड़ा,"यह नई यात्रा न सिर्फ मुझे उत्साहित करती है बल्कि मुझे नर्वस भी करती है।
गौरव अपनी मंगेतर पुर्वी से बहुत ज्यादा प्यार करता है, जो कभी-कभी ज़रूरत से ज्यादा उसपर अपना अधिकार भी जमाता है। यह किरदार पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारधारा के संतुलन को खूबसूरती से दर्शाता है। गौरव के किरदार में कई लेयर्स होने के चलते दर्शक खुदको इससे जोड़ पाएंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस किरदार को पसंद करेंगे और शो में उसकी अनोखी भूमिका का आनंद उठाएंगे।" ऐसे में क्या गौरव, पुर्वी के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित होगा या उसके स्वभाव के चलते उसे कुछ अनचाहे परिणाम का सामना करना पड़ेगा। जानने के लिए देखिए, 'मैं दिल तुम धड़कन' का यह रोमांचक अध्याय, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:30 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Watch the entry of Devish Ahuja in Shemaroo Umang show Main Dil Tum Dhadak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, shemaroo umang, main dil tum dhadak, new twist, devish ahuja, purvi fiancé gaurav, charming, ambitious, mysterious, suspense, story depth, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved