• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज : हर मोर्चे पर बीस साबित हुई कीवी टीम

India vs New Zealand Test Series: Kiwi team proved to be better on every front - Mumbai News in Hindi

मुंबई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कमबैक की अविश्वसनीय कहानी लिख दी है। कीवी टीम ने भारत को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने भारत का उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। न्यूजीलैंड इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हारकर भारत आया था। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन चुका है। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी गाथा की शुरुआत बेंगलुरु से हुई थी जहां पर भारत को 8 विकेट से हार मिली थी।
इस अप्रत्याशित हार के बाद भारत ने पुणे में 113 रनों से हारकर सीरीज गंवा दी और फैंस को समझ आ चुका था कि यह सिर्फ टीम इंडिया का घटिया खेल नहीं है बल्कि कीवियों ने भी अपने खेल को स्तर को ऊंचा उठाया है। इसकी बानगी तीसरे टेस्ट में भी देखने के लिए जहां एक बार फिर भारत अपने ही घर पर फिरकी के जाल में उलझ गया।
वानखेड़े में न्यूजीलैंड को 25 रनों से जीत मिली और भारत को 0-3 से हार। एजाज पटेल एक बार फिर वानखेड़े में भारत के लिए पहेली साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाकर मैच में 11 विकेट लिए। वानखेड़े पटेल को इतना रास आता है कि वह यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। इसमें एक पारी में 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक प्रदर्शन भी शामिल है।
एजाज पटेल तीसरे टेस्ट के हीरो रहे। मिशेल सेंटनर दूसरे टेस्ट के हीरो साबित हुए थे। दोनों ही स्पिनरों ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के दम निकाल दिए। रचिन रविंद्र पहले टेस्ट में कमाल दिखा चुके थे। इस तरह इन तीन हीरो के दम पर ब्लैक कैप्स ने वह कर दिखाया जिसको कोई कल्पना नहीं कर सकता था।
भारत के लिए हर मोर्चे पर नाकामी साबित हुई है। रोहित के लिए एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर यह सीरीज एक बड़ा सवाल छोड़ गई है। भारत एक के बाद एक हार के बाद तीन मैच लाइन से गंवा बैठा है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम की स्थिति उलट है। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी और अब भारत में क्लीन स्वीप कर दिया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India vs New Zealand Test Series: Kiwi team proved to be better on every front
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india vs new zealand, test series, kiwi team, proved, better, every, front, \r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved