मुंबई। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में भारत के कुलभूषण जाधव को फांसी सजा के ऐलान के बाद उनका परिवार काफी गहरे सदमें में हैं। गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव का परिवार मुंबई में रहता है लेकिन फांसी की सजा के ऐलान के बाद उनके घर पर ताला लटका हुआ है। कुलभूषण जाधव का परिवार अज्ञात स्थान पर चला गया है। कुलभूषण की फांसी की सजा के ऐलान के बाद जब मीडियाकर्मी पवई स्थित उनके अपार्टमेंट पहुंचे तो कुलभूषण का परिवार अज्ञात स्थान पर चला गया।
दरअसल जाधव के परिवार को इस बात की भनक नहीं थी कि जाधव पर पाकिस्तान में मुकदमा चलाया जा रहा है। दोस्तों का कहना है कि उन्हें पहले से ही शक था कि पाकिस्तान जाधव का हाल भी सरबजीत जैसा ही करेगा। जाधव के दोस्तों का कहना है कि जाधव की पत्नी, उनकी मां, बेटा शुभांकर और बेटी भरवी रविवार को छुट्टियां मनाने पुणे से मुंबई आए थे।
वे यहां हीरानंदानी गार्डन्स में सिल्वर ओक अपार्टमेंट के फ्लैट में ठहरे हुए थे। यह फ्लैट जाधव परिवार का ही है। कुलभूषण के पिता और चाचा मुंबई पुलिस में रह चुके हैं।
अभिनेता रणबीर कपूर को ED का समन ,ऑनलाइन गेमिंग केस में 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की लिए गैस सिलेंडर की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की गई
केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में 900 करोड़ रुपये के आदिवासी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Daily Horoscope