मुंबई। जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 19 तारीख को होता है, उन पर सूर्य और मंगल का विशेष प्रभाव होता है, जिसके कारण वे साहसी, पराक्रमी, लोकप्रिय और परोपकारी होते हैं। रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, मुकेश अंबानी, सुनीता विलियम्स, गुरु गोलवलकर, राहुल गांधी, सुष्मिता सेन, बादशाह आदि 19 तारीख को जन्म लेने वाले ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके जीवन में सूर्य और मंगल का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
सूर्य के मूलांक 1 अंक के मित्र अंक- 2, 3, 5 और 9, जबकि शत्रु अंक- 4, 6, 7 और 8 हैं। पिछले जन्म के कर्मों के सापेक्ष सूर्य के व्यक्ति पर तीन तरह के प्रभाव होते हैं- कारक, सम और अकारक, यदि ऐसे व्यक्तियों का सूर्य कारक है, तो ऐसे लोग सूर्य के समान प्रभावशाली होते हैं, उच्च पद प्राप्त करते हैं, पराक्रमी होते हैं, लोकप्रिय होते हैं, परोपकारी होते हैं और अपने कर्मक्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैसे सूर्य कभी भी रूकता नहीं है, ऐसे ही 1 मूलांक वाले लोग निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं। जहां इनके जीवन का पूर्वार्ध सूर्य के प्रभाव में रहता है, तो उत्तरार्ध मंगल के प्रभाव में रहता है, लिहाजा.... यदि ऐसे लोगों का मंगल कारक है, तो साहसी फैसले करते हैं, जंग, संघर्ष का नेतृत्व करते हैं और किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को जीवन में सफलता के लिए सूर्यदेव, महावीर हनुमान और मंगलदेव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर
बिजनेस में कामयाबी के लिए फरवरी 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग!
मंगल दोष के कारण असफल वैवाहिक जीवन सहित अनेक बाधाएं आती हैं, राहत के उपाय!
राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का जया एकादशी का दिन
Daily Horoscope