पलेरा, टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत टोरिया गांव की एक युवती अपने प्रेमी संग दो माह पूर्व घर से फरार हो गई है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। युवती की मां जयकुंवर अहिरवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि विशाल नामक युवक ने उनकी बेटी नेहा अहिरवार को प्रेमजाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर भगाया है।
परिजनों ने बताया कि विशाल, आकाश अहिरवार के घर रिश्तेदारी में वर्षों से आता-जाता रहा है। इसी दौरान उसने नेहा से संबंध बनाए और उसे बहला कर साथ ले गया। नेहा जाते समय पायल, कमरपेटी, मंगलसूत्र और ₹5000 नकद भी साथ ले गई। महिला ने बताया कि लड़की के फोन की लोकेशन चालू रहने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पलेरा थाना प्रभारी मनोज सोनी ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस युवती को जल्द दस्तयाब करेगी। वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि लड़के के रिश्तेदारों ने इस भगाने में साथ दिया है और जब तक उन पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक युवती का पता लगाना मुश्किल है।
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope