टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रेत से भरा ट्रक सड़क किनारे सो रहे लोहा पीटने वाले परिवार पर पलट गया, और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जतारा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात रेत के परिवहन में लगा ट्रक अचानक पलट गया और सड़क किनारे सो रहे परिवार के पांच सदस्य उसकी चपेट में आ गए, जिनमें से चार की मौत हो गई, एक बच्ची को बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, "लोहा पीटने वाला परिवार सड़क किनारे सो रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मिट्टी में धंसने के बाद पलट गया। इस ट्रक की चपेट में लोहा पीटने वालों का परिवार आ गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।"
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope