शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक होटल में उत्तर प्रदेश के झांसी से घूमने आए तीन युवकों ने एक युवती की मदद से एक अन्य महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। एक माह पुरानी इस घटना पर पुलिस ने अब महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, झांसी से 28 जुलाई को तीन युवक एक युवती की मदद से अन्य युवती को घुमाने के बहाने शिवपुरी लाए थे। इन लोगों ने होटल में दो कमरे बुक कराए। यहीं तीनों युवकों ने अपनी सहयोगी महिला की मदद से दूसरी युवती को डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद पांचों झांसी लौट गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिजिकल थाने की प्रभारी दीप्ति तोमर ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित युवती ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
धोलू गैंग का सदस्य बनकर दो मजदूरों ने मांगे 5 लाख रुपये, एक को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
इंदौर में हथियार के तस्करों से बड़ी मात्रा में रिवाल्वर व कट्टा बरामद
यूपी जिले से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार
Daily Horoscope