जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। डुमना हवाईअड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष शाह भेड़ाघाट स्थित मोटल मार्बल रॉक्स में लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति एवं विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक करेंगे। शाम को स्पेशल सोशल मीडिया वालंटियर के साथ चाय पर चर्चा होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमित शाह शाम को जस्टिस पी$पी$ नावलेकर और जस्टिस सी.एस. धर्माधिकारी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय) के निवास पर पहुंचकर ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत भेंट करेंगे। रात 7.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope