इंदौर। हॉरर, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘अरणमनै 4’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर! अपने टीवी स्क्रीन पर शुक्रवार, 10 जनवरी, 2025 को रात 8 बजे से इस दिलचस्प और रोमांचक फिल्म का लुफ्त उठाने के लिए तैयार हो जाइए, जिसका निर्देशन हॉरर के मास्टर सुंदर सी ने किया है।
‘अरणमनै’ सीरीज़ का चौथा हिस्सा पूरी तरह से सस्पेंस, कॉमेडी और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स से भरा हुआ है। इसमें तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुंदर सी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में एक ताकतवर आत्मा के रहस्य को उजागर किया गया है, जहां डर और हंसी का मज़ा एक साथ मिलता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कहानी में रूप बदलने वाला एक खतरनाक दैत्य बाक है, जो एक गांव का सुकून-शांति बर्बाद करने के साथ-साथ एक परिवार का भविष्य भी अंधेरे में डाल देता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शकों को एक रहस्यमयी हवेली, विचित्र रस्में और जबर्दस्त सस्पेंस देखने को मिलता है। सुंदर सी के लाजवाब निर्देशन में यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन का अनुभव कराती है।… तो तारीख याद रखिए और देखिए अरणमनै 4 का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर!
- खासखबर नेटवर्क
टीना दत्ता ने बताया, कैसे अनुशासित जीवनशैली ने फिल्म 'पर्सनल ट्रेनर' में की मदद
'बिग बॉस 18' विजेता करण को पूर्व विजेता शिल्पा शिंदे ने दी बधाई, बोलीं- 'रिकॉर्ड तोड़ दिया'
इंडियन आइडल 15 में, बादशाह ने स्नेहा और चैतन्य के डुएट परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा, “इन दोनों की उम्र मिलाकर भी मेरे से कम है"
Daily Horoscope