इंदौर। इंदौर के ईएसआईसी हॉस्पिटल परिसर में हो रही समस्याओं और रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव शुक्रवार को अस्पताल के अधिकारियों से मिलने पहुंचे। उनके साथ हॉस्पिटल के कर्मचारी और स्थानीय निवासी भी थे, जो परिसर में हो रहे हुड़दंग और नशेड़ियों की समस्या से परेशान हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पुलिस को हॉस्पिटल के गेट पर तैनात किया गया था।
सभापति यादव और उनके साथ पहुंचे लोगों ने रास्ता खुलवाने के साथ-साथ अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की, लेकिन ईएसआईसी हॉस्पिटल के उच्च अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने जवाब में कहा कि "आपके विधायक रमेश मेंदोला ने ही इस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है," यह कहकर सभापति और कर्मचारियों को वापस लौटा दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope