• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत गिरी, 13लोगो की मौत, 17 को बचाया

#Indore इंदौर। जिले के मंदिर की बावड़ी गिरने से अब तक 13लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को बचाया गया है: इंदौर पुलिस अधिकारी। राहत बचाव कार्य जारी है। 17 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धंस गई और उसमें लोग नीचे गिर गए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है। मंदिर से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं जिसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष है। बचाए गए 19 लोगों में भी 2 की मौत हो गई है। कुल 13 की मौत हुई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा। जो लोग बावड़ी में गिरे हैं उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। जिन लोगों को बाहर निकाला गया है उनमें कई को चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं के फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर, कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर हादसे को लेकर सीएम शिवराज से की बात - बचाव एवं राहत कार्यों की ली जानकारी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया, इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने प्रभावित लोगों और परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए आगे कहा, मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big accident happened on Ram Navami in Indore: The roof of a stepwell of a temple fell, many people got buried
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: महादेव मंदिर, इंदौर, indore, ram navami, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, indore news, indore news in hindi, real time indore city news, real time news, indore news khas khabar, indore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved