• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच रोमांचक होगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

T20 match between India and Bangladesh will be exciting: Jyotiraditya Scindia - Gwalior News in Hindi

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 6 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच रोमांचक होने वाला है। सिंधिया ने कहा कि दोनों टीम स्टेडियम पहुंच चुकी हैं और लगातार अभ्यास कर रही हैं।
स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि, यहां पर हाल में आयोजित लीग मैच काफी हाई स्कोरिंग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश मैच को लेकर बहुत ही उत्साह है क्योंकि, 14 साल का वनवास खत्म हुआ। ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार है।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

टी-20 सीरीज से पहले भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। बांग्लादेश जो भारतीय दौरे से पहले पाकिस्तान जैसी टीम को पटखनी देकर यहां पहुंची थी। यहां भारत के सामने न ही उनकी बल्लेबाजी चली और न ही उनकी गेंदबाजी। एक दो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को छोड़ दिया जाए तो बांग्लादेश की टीम भारत के सामने सरेंडर ही रही। भारत ने दोनों टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर आसान सी जीत हासिल की।

वहीं, भारत के हाथों 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम भारत को टक्कर देने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम के हौसले बुलंद हैं। माना जा रहा है कि पहले टी-20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। भारत टेस्ट की तरह टी-20 सीरीज भी क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-T20 match between India and Bangladesh will be exciting: Jyotiraditya Scindia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gwalior, union minister, jyotiraditya scindia, india, bangladesh, t20 international match\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gwalior news, gwalior news in hindi, real time gwalior city news, real time news, gwalior news khas khabar, gwalior news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved