• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों की देनदारियों का जल्द होगा निपटारा : मोहन यादव

Dues of workers of Gwaliors JC mill will be settled soon: Mohan Yadav - Gwalior News in Hindi

ग्वालियर । मध्य प्रदेश की ग्वालियर स्थित जेसी मिल के मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जिन मजदूरों की देनदारियां लंबित हैं, उनका जल्द निपटारा होगा।


मुख्यमंत्री डाॅ. यादव सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान बंद पड़ी जेसी मिल पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ म‍िल का जायजा लेने के बाद उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो चार वर्ग गरीब, महिला, युवा, किसान बताए हैंं, उसी भावना से हमारी सरकार इन चारों वर्गों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखे हुए है। हमने तय किया था कि मजदूरों के हित में हमारा निर्णय होना चाहिए, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कॉन्क्लेव हो रही है, गरीबों, महिलाओं और अन्य को रोजगार दिलाने के लिए नए-नए उद्योग लगवाना हमारी प्राथमिकता है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डाॅ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जो उद्योग कुछ कारणों से वर्षों पहले बंद हो चुके हैंं, और मजदूरों की देनदारियां लंबित है, हमारी सरकार ने मजदूरों की देनदारि‍यों को चुकाने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने कहा क‍ि इन्‍हें लंबे समय तक लंबित नहीं रखा जा सकता और मजदूरों को रास्ते में नहीं छोड़ा जा सकता। जेसी मिल के मजदूर उम्मीद लगाए हैं। सरकार म‍िल की जमीन का उपयोग विकास के लिए करेगी।

जेसी मिल के मजदूरों की लंबे अरसे से देनदारी लंबित है। इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही मजदूरों की बकाया देनदारी चुकाई जाएगी। न्यायालय ने 1988 में जेसी मिल को अधिकारिक रूप से बंद घोषित किया था, उस समय 8037 कर्मचारी मिल में कार्यरत थे। 6000 कर्मचारियों की 135 करोड़ की देनदारी बकाया है। 500 से अधिक मजदूरों ने भुगतान के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

राज्य में बंद पड़ी मिलों के मजदूरों के संदर्भ में सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हुकुमचंद मिल के संदर्भ में सरकार ने निर्णय लिया। अब सज्जन मिल के संदर्भ में जल्द निर्णय होगा। इसी तरह अन्‍य मामलों में भी निर्णय होंगे।

--आईएएनएस








ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dues of workers of Gwaliors JC mill will be settled soon: Mohan Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohan yadav, gwalior, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gwalior news, gwalior news in hindi, real time gwalior city news, real time news, gwalior news khas khabar, gwalior news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved