दमोह। दमोह से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां चलती कार में दोस्तों के बीच हुआ विवाद चाकूबाजी में बदल गया। इस घटना में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीती रात पांच दोस्त दमोह से जबलपुर जा रहे थे। शुरुआत में मस्ती का माहौल था, लेकिन अचानक यह मस्ती विवाद में बदल गई। एक युवक ने चाकू निकालकर अपने दोस्त पर वार कर दिए। बीचबचाव करने आए दूसरे दोस्त को भी उसने निशाना बनाया। जब यह घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हर्रई गांव के पास हुई, तो घायल युवकों और कार को छोड़कर तीन दोस्त भाग गए।
स्थानीय लोगों ने तेजगढ़ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल युवकों को तेन्दूखेड़ा सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक युवक, नीलेश की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया।
तेजगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक, घायल युवकों ने बताया कि वे सभी शराब के नशे में थे और आपस में हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope