छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की हत्या कर शवों को कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना क्षेत्र के घेरापुरवा निवासी राजू कुशवाहा और उनके पुत्र मोहित कुशवाहा बुधवार की शाम को खेत पर पानी लगाने के लिए घर से निकले। गुरुवार की सुबह तक जब ये लोग घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान उनके शव एक कुएं में मिले।
बताया गया है कि शव मिलने के बाद कुएं के पानी को मोटर पंप की मदद से खाली कराया गया और पिता पुत्र के शवों को चारपाई से बांधकर बाहर निकल गया।
राजू के सिर पर चोट के निशान हैं तो वहीं बिजली के तार से पैर बंधे हुए थे। दूसरी ओर मोहित के हाथ को सफेद रंग के गमछे से बांधा गया था। इसके चलते आशंका हत्या की हो रही है।
कुएं से शव निकालने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है।
--आईएएनएस
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope