• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

छोटे शहरों के लोग भी हुए हनीट्रैप का शिकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के हनीट्रैप (Honeytrap) मामले से जुड़ी महिलाओं का जाल सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं रहा है। ये महिलाएं छोटे शहरों में रहने वाले अमीरजादों को भी अपना शिकार बनाने बनाती रही हैं। इससे संबंधित एक मामला कटनी जिले में सामने आया है, जहां एक महिला ने एक कारोबारी को अपना पति बताकर दजेह उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इंदौर पुलिस द्वारा पकड़ी गई पांच महिलाओं और एक पुरुष में से एक महिला का नाता छतरपुर से है। इस महिला ने कटनी जिले के कारोबारी के खिलाफ छतरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि संबंधित व्यक्ति उसका पति है और दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करता है। जबकि इन दोनों में कोई संबंध ही नहीं था।

सूत्रों का कहना है कि कटनी के इस कारोबारी से रुपये एंठने के मकसद से युवती ने साजिश रची और उसके खिलाफ छतरपुर में मामला दर्ज कराया। इतना ही नहीं, महिला ने शिकायत में कहा था कि कटनी में उसका पति रहता है, जहां उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस जांच में इस बात की बाद में पुष्टि हुई कि कटनी के कारोबारी और संबंधित युवती का किसी तरह का रिश्ता नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि हनीट्रैप कांड से जुड़ी महिलाओं की राजनीतिक दलों के नेताओं से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। कटनी मामले में भी कांग्रेस के एक नेता ने कथित तौर पर महिला की काफी मदद की थी।

इसके अलावा इन महिलाओं के इटारसी, सागर, दमोह सहित अन्य छोटे शहरों में भी लोगों को अपना शिकार बनाए जाने की चर्चा है। किसी भी शिकायतकर्ता के सामने न आने से पुलिस आगे कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People from small towns also become victims of Honey Trap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp honey trap case, honeytrap, victims, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved