• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगी पर्यटन हेली सेवा की सौगात, सीएम मोहन यादव ने तैयारियों की समीक्षा की

Madhya Pradesh will soon receive a tourism helicopter service, CM Mohan Yadav reviews preparations - Bhopal News in Hindi

भोपाल। मध्य प्रदेश को अपने स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस दिन राज्य में पर्यटकों को विशेष सुविधा देने वाली पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है। एक नवंबर को भोपाल से उज्जैन हेलीकॉप्टर रवाना होगा। यह सांकेतिक शुरुआत होगी और नवंबर माह में ही नियमित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी। इस सेवा की विशेषता यह है कि मध्य प्रदेश पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के 9वें एयरपोर्ट, उज्जैन, के लिए एक नवंबर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा। दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा। तीसरी हेलीकॉप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी। नवंबर में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवंबर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप वॉश ऑन व्हील्स लॉन्च किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradesh will soon receive a tourism helicopter service, CM Mohan Yadav reviews preparations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhopal, madhya pradesh, foundation day, chief minister mohan yadav\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved