भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 6621 करोड़ रुपये मांगे थे, मगर उसे मिले महज 1000 करोड़ रुपये। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए शेष 5621़28 करोड़ की राशि भी अविलंब जारी की मांग की है। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रदेश में 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे तत्काल शेष राहत राशि जारी करें, जिससे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके, साथ ही अन्य राज्यों के समान ही केंद्र सरकार मध्यप्रदेश की जनता के प्रति भी उदारता दिखाए।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर जो ज्ञापन सौंपा था, उसमें इसे गंभीर त्रासदी मानकर गंभीर आपदा की श्रेणी में भी रखने का आग्रह किया था। केंद्रीय अध्ययन दल ने भी सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में नुकसान का आकलन भी दिया गया है।
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति - जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
दिल्ली दंगों की साजिश का मामला : हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया
Daily Horoscope