• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

कर्नाटक दौरा: जीएसटी को लेकर राहुल गांधी ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

मैसूर। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार शनिवार को यहां पहुंचे। अपने दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के पहले दिन सुबह राहुल गांधी ने मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी ने मैसूर में महारानी ऑट्र्स कॉलेज फॉर वूमेन में छात्राओं के साथ बातचीत की। छात्राओं से चर्चा के दौरान राहुल गांझी जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। एक छात्रा ने जब राहुल गांधी ने पूछा कि सिंगापुर में सात प्रतिशत जीएसटी है और वहां फ्री हेल्थ सर्विस है भारत में 28 प्रतिशत होने के बावजूद फ्री हेल्थ सर्विस क्यों नहीं है। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ये आप गलत आदमी से पूछ रही हैं, ये आपको मोदी जी से पूछना चाहिए।

जीएसटी को लेकर हमारी स्थिति बहुत साफ है। वास्तव में जीएसटी कांग्रेस पार्टी का आईडिया है। हमारा कहना था कि जैसे सिंगापुर में सिर्फ सात प्रतिशत जीएसटी है ऐसे ही भारत में भी सिर्फ एक टैक्ट होना चाहिए था। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने पांच अलग-अलग टैक्स लगाए हैं। हम 28 प्रतिशत टैक्स के खिलाफ हैं, हमारा मानना है कि गरीबों के उपयोग की जितनी चीजें हैं उन्हें इस स्लैब से निकालिए।

अगर हमारी सरकार आई तो मह 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर देंगे और पूरे देश में सिर्फ एक स्लैब रखेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में लाखों केस पेडिंग है। जजों की नियुक्ति नहीं हो रही और कानून मंत्री झूठी बातें फैलाने में व्यस्त हैं।

राहुल के यहां पहुंचने पर छात्राओं के भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। तस्वीरें देखने के लिए आगे क्लिक करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karnataka Tour : Rahul Gandhi again targets to Modi Government for GST
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, congress president, karnataka chief minister, siddaramaiah, chamundeshwari temple, mysuru, maharani arts college, rg in mysuru, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mysore news, mysore news in hindi, real time mysore city news, real time news, mysore news khas khabar, mysore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved