बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के बी एस येदियुरप्पा के खेल के बारे में उन्होंने जो आडियो टेप जारी किया है अगर वह नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाता है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जदएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें आडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप ‘नकली’ और ‘मनगढंत कहानी’ है।’ वहीं येदियुरप्पा ने भी इस ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए इसे मनगढंत कहानी करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘अगर ये (आरोप) साबित होते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’
दक्षिण कन्नड़ जिले के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं इस स्थान पर यह कह रहा हूं, अगर यह साबित हो जाता है कि यह येदियुरप्पा नहीं हैं, जिन्होंने इसके बारे में कहा था और यह नकली और कुमारस्वामी की मनगढ़ंत बात है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।’ कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ ‘खेल’ खेलते हैं वे उनके क्रोध को भडक़ाएंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर वह बच नहीं सकते हैं उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope