रांची। झारखंड के सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा का पांच युवकों ने गैंगरेप किया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक नाबालिग है। उसे बाल सुधार गृह और बाकी चार को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वारदात सोमवार की है, लेकिन इसकी एफआईआर बुधवार को दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद छात्रा अपने एक सहपाठी की बाइक पर बैठकर घूमने निकली थी। एक मैदान में दोनों बात कर रहे थे।
थोड़ी देर बाद छात्रा का सहपाठी कुछ सामान लाने गया तो वहां पांच युवक पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर उसका गैंगरेप किया।
बाद में छात्रा किसी तरह घर पहुंची। उसने अगले दिन घर वालों को वारदात के बारे में जानकारी दी तो उसने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा है। राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है।
--आईएएनएस
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope