दुमका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीसीए) संसद से पास कराकर देश को बचाने का काम किया है। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व मोदी का विरोध करते-करते देश की तरक्की का विरोध करना शुरू कर देते हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश से आए अल्पसंख्यक पीड़ित थे। उनकी मताओं और बहनों का शोषण किया गया। जो लोग उन तीन देशों को छोड़कर भारत आए, वे हिंदू, पारसी, ईसाई, जैन और सिख समुदाय के थे।"
उन्होंने कहा, " जिस तरह से कांग्रेस भड़का रही है और हिंसा पैदा कर रही है, उससे संकेत मिलता है कि हमने संसद से नागरिकता संशोधन अधिनियम पास करा कर देश को बचाया है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "जब हमने 370 को रद्द किया और सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले में निर्णय दिया तब पाकिस्तानियों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने भी वही किया जो पाकिस्तान करता है।"
उन्होंने कहा, "क्या किसी ने अपने ही देश के दूतावास पर कभी विरोध किया है? ज्ञापन उच्चायोग को सौंपा गया, जो बाद में भारत सरकार को मिला। कांग्रेस दुनिया में भारत को बदनाम कर रही है।"
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope