श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रावगाम इलाके में सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन के तहत आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर को घेर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। ताजा जानकारी मिलने तक एनकाउंटर में दो आतंकी जख्मी हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। इसमें एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए थे। इनमें से एक जैश-ए-कमांडर मुफ्ती याशिर भी शामिल था। यासिर आतंकवादी संगठन के सरगना मसूद अजहर का करीबी माना जाता था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पॉल वैद ने यासिर को ढेर करने की पुष्टि की थी।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope