श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी और अभियुक्त संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी। पुलिस ने कहा कि 14 सितंबर, 2020 को एक घटना से संबंधित एक आरोपपत्र दखिल किया गया है, जब गांदरबल पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक हिजबुल मुजाहिदीन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। इन पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए आपराधिक साजिश रचने, आतंकवादियों को शरण देने और अभियुक्त आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा, "जांच में पता चला है कि गिरफ्तार तिकड़ी पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकवादी, गुटलीबाग के निवासी फैयाज अहमद खान के संपर्क में आई थी, और विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों को करने के लिए सीमा पार से उसे संभाला जा रहा था।"
पुलिस ने कहा कि जांच के निष्कर्ष के बाद, आवश्यक सरकारी मंजूरी मिल गई है और तदनुसार चार अभियुक्तों के खिलाफ सक्षम अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया है। (आईएएनएस)
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope