श्रीनगर। श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में बीएसएफ जवानों से की ओर से की गई फायरिंग के मामले में बीएसएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इस गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार बीएसएफ जवान के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं बीएसएफ की ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने बटमालू क्षेत्र में पत्थरबाजों के एक समूह पर कथित तौर पर गोली चलाई थी। इस घटना में बारामूला जिले के एक शख्स सज्जाद हुसैन शेख की मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है।
रविवार को बटमालू क्षेत्र के निवासियों ने लाल चौक, बटामालू और पुलवामा के व्यावसायिक केंद्रों में सभी दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे। साथ ही सार्वजनिक परिवहन सडकों को भी बंद कर दिया गया था।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope